logo

अब नहीं होगी अनाज वितरण करने में कठिनाई, PDS दुकानों में लगाए जाएंगे 4G पौश मशीन- इरफान अंसारी 

PDS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में 2G पौश मशीन होने के कारण लाभुकों को उचित मात्रा में समय पर अनाज वितरण करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राज्य के लोगों को KYC कराने तथा उचित मात्रा में अनाज प्राप्त नहीं हो पा रहा है। राज्य के ग्रामीणों को उनका अनाज समय से नहीं मिल पा रहा है। इस  व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग के द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने स्पष्ट निदेश दिया है कि राज्य के सुदूर आदिवासी एवं पहाड़ियों के लोगों के बच्चों को प्रोटिनयुक्त दाल, चीनी, सोयाबीन आदि उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे राज्य के बच्चे कुपोषित हो रहे है। इस कुपोषण को दूर करने के लिए एवं राज्य के कमजोर बच्चों को प्रोटिनयुक्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए  राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को प्रोटिनयुक्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है। 

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों के कठिनाईयों को देखते हुए अपने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 2G पौश मशीन के जगह पर जल्द से जल्द 4G पौश मशीन का लगाया जाए। इस संबंध में जल्द ही निविदा प्रकाशित की जायेंगी और लोगों को उचित मात्रा एवं समय पर प्रोटिनयुक्त अनाज तथा KYC कराने की सुविधा मिल सकेंगी। 


 

Tags - Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News PDS 4G Push Machine Irfan Ansari