logo

Ranchi : मैच के दिन विषम परिस्थिति में भी ATS रहे तैयार, इसलिए कराया गया मॉक ड्रिल

ATS1.jpg

रांचीः 
9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच होना है। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी की जा रही है। आज रांची के रेडिसन ब्लू में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने मॉक ड्रिल किया। एटीएस की टीम ने यह मॉक ड्रिल इसलिए किया ताकि विषम परिस्थिति में लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके तथा प्रभावितों को सकुशल रिहाई कराई जा सके।


जेएससीए में भी किया गया है अभ्यास 
जेएससीए स्टेडियम में भी एटीएस द्वारा अभ्यास किया जा चुका है। इसी क्रम में एटीएस ने रांची के मेन रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में मॉक ड्रिल के माध्यम से विषम परिस्थिति में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की सक्षमता को दर्शाया। एटीएस को इस अभ्यास के दौरान होटल से बंदियों को काल्पनिक आतंकियों से सकुशल मुक्त कराने का प्रदर्शन करना था। जिसे एटीएस की टीम द्वारा निभाया गया।

 

अभ्यास के दौरान जरूरी उपकरणों यथा- अग्निशमन गाड़ी / एंबुलेंस की जरूरी तैनाती की गई थी। पूरे अभ्यास के दौरान ड्रोन कैमरा के साथ वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी भी कराई गई।