logo

रांची : पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण खत्म करने के खिलाफ 1 दिवसीय धरना, बताया जनभावना के साथ खिलवाड़

juytlo.jpg

रांचीः
पंचायत चुनाव -2022 में OBC के लिए आरक्षित सभी 9470 पदों को खत्म करने के खिलाफ एक दिवसीय अनशन किया गया। गुरुवार को बाबा साहब डॉ अंबेडकर की जयंती पर राजभवन के सामने धरना दिया गया। बताते चलें कि पिछले दिनों हेमंत सरकार ने पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के राने की निर्णय लिया है। 


कोर्ट के आदेश का फायदा उठा रही सरकार 
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जनभावना के साथ खेल रही है। सरकार उच्चतम न्यायालय के एक आदेश में "ट्रिपल टेस्ट कराकर ही ओबीसी आरक्षण दिया जाए" की गलत फायदा उठा रही है। सरकार ट्रिपल टेस्ट में बहुत ज्यादा समय और धन खर्च होने की बहाना बना रही है और जल्दबाजी से बीना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव करा रही है जो सरासर गलत है। जिसका झारखंड के तमाम आदिवासी-मूलवासी इसका विरोध करती है। क्योंकि आज ओबीसी के साथ ऐसा हुआ है वहीं कल एसटी-एससी के साथ भी होगी। 


ये सभी रहे मौजूद 
एक दिवसीय अनशन में इमाम सफी, गुलाम हुसैन, बिनोद नायक, पंकज मिश्रा, प्रकाश कुमार,पूर्व मंत्री लालचंद महतो, डॉ. दिलीप सोनी आदि।