logo

“एक दिन एक विधानसभा” आगामी चुनाव के लिए और क्या रणनीति बना रही है कांग्रेस 

congress122.jpg

रांची
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आगामी विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी “एक दिन एक विधानसभा” की रणनीति पर काम कर रही है। बता दें कि आज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित थे। बैठक में झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के पहले चरण में "एक दिन एक विधानसभा" कार्यक्रम चलाया जाएगा। कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के विस्तृत समीक्षा के लिए लोकसभा बार एक समिति गठित की जाएगी। समिति अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

अपनी विवशताएं बताईं

बैठक में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जनता का भरोसा हम पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में अग्नि परीक्षा का समय आ गया है। 4 महीनों में चुनाव होने वाले हैं। हमारी सरकार ने जनता से किए हुए जो वादे पूरे किए हैं उन्हें आम लोगों तक पहुंचाया जाए। कहा कि हमने विषम परिस्थितियों में अच्छा काम किया। कहा, सरकार गठन के साथ कोविड महामारी का सामना करना पड़ा। बीजेपी के सरकार को गिराने के कुचक्र से हम निकले। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम को जेल भेज दिया गया। इसके बावजूद हमने जनहित के सारे काम किये और अभी भी सिलसिला जारी है। कहा, हम जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे। आज की बैठक आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज है। हमने आज से आगामी विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी है। कहा, हमें पिछली बार से और अच्छे परिणाम देने हैं क्योंकि जनता हमारे साथ खड़ी है।

बैठक में ये लोग थे उपस्थित 

बैठक में प्रमुख रूप से बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, सुखदेव भगत, प्रदीप यादव, दीपिका पांडे सिंह,अनूप सिंह, अंबा प्रसाद, नमन विक्सल कोनगाड़ी, उमाशंकर अकेला, भूषण बारा, जयप्रकाश भाई पटेल, रामचंद्र सिंह, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, केएन त्रिपाठी, अनुपमा सिंह, अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, सतीश पाल मूंजनी, अजय शाहदेव, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, सोनाल शांति,  कुमार राजा, कमल ठाकुर, मदन मोहन शर्मा, ऋषिकेश सिंह, अभिजीत राज, गौरव सिंह, केशव महतो कमलेश, गुंजन सिंह रमा खलको, नेली नाथन, गीता उरांव,शांतनु मिश्रा, मोहम्मद तौसीफ, अभिलाष साहू, वारिस कुरैशी, पप्पू अजहर, सुरेश बैठा, परविंदर सिंह, ममता देवी, बलजीत सिंह बेदी,बिट्टू पाठक, केदार पासवान, परितोष सिंह, अभिलाष साहू, जवाहरलाल महथा, शमशेर आलम, संतोष सिंह, आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, बरकत खान, प्रोफेसर उदय प्रकाश, भीम कुमार, शिवकुमार भगत और मुनेश्वर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।


 

Tags - assembly electioncongressRajesh ThakurGhulam Ahmed MirJharkhand News