द फॉलोअप डेस्क, हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। 2 लोगों के जख्मी होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना चुरहू प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-33 में घटी जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने लाइन होटल में खड़ी 2 ट्रकों में टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड में जाकर पलट गई। हादसे में कंटेनर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सहायक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनासथल पर पहुंची और मृत चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। चालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी हॉस्पिटल भिजवा दिया। वहीं, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल उपचालक को अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को भी हादसे में 2 की मौत
सोमवार को भी चुरहू और मांडू में सड़क हादसा हुआ था। मांडू के गोविंदपुर में स्कूटी सवार 34 वर्षीय अनिल हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में अनिल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं एक दूसरी घटना में फौजी होटल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर चोट लगने से उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ के पास घटी जहां 22 वर्षीय साहिल महतो की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। साहिल बाइक से कहीं जा रहा था।