logo

Assembly Elections : हमारी सरकार को पूरा काम नहीं करने दिया गया- लातेहार में बोले हेमंत सोरेन

लातेहार1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव समय से पहले हो रहा है। हमारी सरकार को पूरा काम नहीं करने दिया गया। कहा कि इससे पहले इनकी डबल इंजन की सरकार थी। लेकिन उनके कार्यकाल में समय से पहले चुनाव नहीं हुआ। कहा कि हमारी सरकार बनते ही कोरोना आ गया। लोगों की सेवा करते-करते हमारे दो मंत्री चल बसे। एक जगरनाथ महतो औऱ दूसरे हाजी हुसैन अंसारी। लेकिन राज्य की जनता को हमने असुविधा नहीं होने दी। यही नहीं, कोरोना काल में झारखंड देश को सबसे अधिक ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला राज्य बनकर राष्ट्री फलक पर उभरा। उन्होंने कहा बैजनाथ राम, जो कि लातेहार से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं, को हमने मंत्री बनाया। लेकिन मंत्री बनते ही चुनाव की घोषणा कर दी गयी। इनको काम भी नहीं शुरू करने दिया गया। कहा कि बैजनाथ राम को आप विधानसभा भेजें। इनको दिया गया हर वोट मेरा ही होगा।

सीएम ने आग कहा कि आपकी अबुआ सरकार ने बिना किसी जाति, बिना किसी धर्म, बिना किसी अमीरी-गरीबी के आंकड़ें देखे बिना सभी झारखंडी के लिए काम किया है।  रोटी - 11 लाख राशन कार्ड धारकों से संख्या बढ़ाकर 40 लाख परिवारों को जोड़ा है। सभी गरीब को कपड़ा - धोती साड़ी योजना से सभी को लाभ दिया गया है। 
सीएम ने कहा कि हम 25 लाख अबुआ आवास बना रहे हैं। शहरों के लिए 8 नए टाउनशिप लाएंगे जिससे हर झारखंडी को अपना घर 2028 तक मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, हर झारखंडी परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसका मतलब है मतलब है हर माह 1100 रुपये की सीधी सहयता हमेशा जारी रहेगी। पुरानी बिजली माफी हमेशा कायम रहेगी। 

Tags - चुनाव चुनाव न्यूज चुनाव ब्रेकिंग विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग न्यूज विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग चुनाव न्यूज लाइव झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव न्यूज झारखंड चुनाव अप़डेट विधानसभा चुनाव अपडेट