logo

पाकुड़ के आनंद कुमार को मिलेगा भारतीय शिक्षा पद्मभूषण पुरस्कार

01240.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में कार्यरत सहायक शिक्षक आनंद कुमार भगत को भारतीय शिक्षा पद्मभूषण पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान 2 जुलाई को मुंबई में इसरो से रजिस्टर्ड इग्नाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन (आईडीवाईएम) संस्था द्वारा दिया जाना है। संस्था द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा सर्वोच्च सम्मान एवं भारतीय शिक्षा पद्मभूषण पुरस्कार 2023 से देश भर के 75 प्राचार्यों एवं 60 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा इस क्रम में पाकुड़ के आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। आनंद कुमार को ये जानकारी संस्था के निदेशक ई रविशंकर ने ईमेल के माध्यम से दी है। पाकुड़ के यंग एडुकेशनिस्ट आनन्द कुमार भगत को कई शिक्षाविदों ने बधाई दी है।

195 देशों में काम करती है संस्था
इगनाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है। यह संस्था इसरो की रजिस्टर स्पेस ट्यूटर भी है। देश के पीएम मोदी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से यह संस्था दिन-प्रतिदिन नए-नए कार्य करने में लगी है। आजादी के अमृत काल के 75वें वर्ष से प्रेरित होकर अपने इस कार्यक्रम में 75 प्रधानाध्यापक एवं 60 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए चुना। बताते चलें कि ये संस्था 195 देशों में काम करती है 70 देशों में स्पेस प्रोग्राम भी करवा चुकी है। अब तक ये संस्था 1,50000 से ज्यादा बच्चों को ट्रेनिंग दे चुकी है इन्होंने अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए 10,000 से अधिक लोगों को  अब तक सम्मानित भी किए हैं एवं 70000 से अधिक लोगों को सर्टिफिकेट कोर्स करा चुकी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://  https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N