द फॉलोअप डेस्क
राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का मीडिया में दिए गए आदेश का विरोध किया है। उन्होंने मंत्री के बयान पर आक्रोश प्रकट किया है। कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की पंचायत स्वयंसेवकों को बेरोजगार करने पर तुली हुई हैं। आवास का जियो टैग पंचायत स्वयंसेवक ही किया करते हैं। सरकार एक तरफ बोलती है बेरोजगारों को रोजगार देंगे और स्वयं सेवक को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है।
12 मार्च 2024 को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को 2500 रुपये हर महीने देने की घोषणा की थी। वह अभी तक लागू नहीं किया गया है। अब सरकार हम लोगों को बेरोजगार करने पर तुली हुई है। हम लोगों का काम को भी छीना जा रहा है। शायद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को यह पता नहीं है कि आवास का काम पंचायत स्वयंसेवक ही करते हैं। 2016 से लेकर आज तक आवास का काम हम ही लोग के द्वारा किया जाता है और हम ही लोगों के कारण झारखंड को 3 बार प्रधानमंत्री आवास योजना में नंबर एक स्थान मिला चुका है। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से हम लोग निवेदन करते हैं कि पंचायत स्वयंसेवकों के विषय में उल्टा पुल्टा बयान न दे नहीं तो उनके खिलाफ फिर आंदोलन किया जाएगा।