logo

लूटपाट : 32 लाख की लूट के बाद आभूषण कारोबारियों में दहशत, कहा- हथियार का लाइसेंस दे सरकार

bistu.jpg

जमशेदपुरः

बिष्टुपुर में 14 फरवरी को हुई 32 लाख की लूट के बाद जमशेदपुर के ज्वेलर्स कारोबारी दहशत में हैं। जमशेदपुर स्वर्णकार विकास मंच के संस्थापक महासचिव व विश्वकर्मा कारीगर संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, कानून व्यवस्था लचर है।  आभूषण कारोबारियों के बीच इस लूटकांड ने डर बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि बिना देर किए अपराघियों पर लगाम लगाने की जरूरत है। आभूषण कारोबारियों को हथियार रखने के लिए लाइसेंस चाहिए। प्रशासन तत्काल लाइसेंस निर्गत करे।


यह हुई थी घटना
दरअसल 14 फरवरी को बैंक में पैसा जमा करने के लिए छगनलाल दयालजी एंड ज्वेलर्स के दो कर्मचारी कैनरा बैंक गये हुए थे।  तभी उनके साथ अपराधियों ने मारपीट की और 32 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जहां घटना हुई। वहां काफी भीड़ रहती है। इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर बिष्टुपुर जी टाउन मैदान की ओर बाइक से निकल गए।

आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वेलर्स के शोरूम से बैंक जाते कर्मचारियों के पीछे लगे हुए थे। मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया और निकल भागे। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है।