logo

देवघर में ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, रेल हादसे में बाल-बाल बची यात्रियों की जान

trainn_accident.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बाबा नगरी देवघर में मंगलवार 19 नवंबर को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। रेल दुर्घटना हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर नावाडीह रोहिणी के पास झाझा में हुई। बताया जा रहा है कि रेल हादसा गेटमैन की लापरवाही के कारण हुआ। ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप 
बता दें कि ट्रक और ट्रेन के बीच हुई टक्कर का असर अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा। हादसे के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना का कारण गेटमैन की लापरवाही बतायी जा रही है। घटना के बाद से ही गेटमैन, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी फरार हैं।मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
वहीं, रेल हादसे की जानकारी मिलते ही वरीय रेल अधिकारियों समेत जसीडीह RPF, GRP और जसीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। मौके पर पहुंची रेलवे डिविजन आसनसोल की अधिकारी वंदना कुमारी और RPF कमांडेंट राहुल राज ने घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। 

कैसे हुई दुर्घटना 
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन के आने के बावजूद रेलवे फाटक खुला छोड़ दिया गया था। इसी कारण उस समय एक ट्रक रेलवे लाइन क्रॉस करने लगी। तभी ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद सड़क की दोनों ओर काफी लंबा जाम लग गया। साथ ही इस रूट पर रेलवे परिचालन भी ठप हो गया।

Tags - Train Accident Rail Accident  Train collides with truck Deoghar Indian Railway Jasidih Asansol Memu