logo

गिरिडीह में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; मंत्री सुदिव्य पहुंचे अस्पताल

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि गुस्साए परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इस मामले में मृतक की पहचान संतोष शर्मा के रूप में की गई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के निवासी थे। घटना के संबंध में मृतक के भाई प्रदोष शर्मा ने बताया कि संतोष को पथरी की बीमारी थी। उनका इलाज पहले पटना में हुआ था। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें सफल ऑपरेशन का भरोसा दिलाकर वापस गिरिडीह वापस बुला लिया। इसके बाद बीती रात उनका पथरी का ऑपरेशन किया गया। लेकिन कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवारवालों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।मंत्री सुदिव्य सोनू पहुंचे अस्पताल
बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। वहीं, मंत्री ने कहा कि अगर डॉक्टरों के पास मरीज के इलाज का उचित तरीका नहीं था, तो उन्हें ऑपरेशन नहीं करना चाहिए था। हालांकि, मंत्री के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Tags - Giridih Minister Sudivya Sonu Patient Died Vishwanath Nursing Home Jharkhand News Latest News Breaking News