logo

AJSU नेता भूपल साव की हत्या के बाद आक्रोश में लोग, पंडरा से लेकर रातू तक दुकान कराया बंद 

AJSU15.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के पंडरा में आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या गुरुवार रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में की गयी। भूपल साहू की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक संस्थानों को बंद करा दिया है। आक्रोशित लोग कृषि बाजार में बंद करा रहे हैं। हत्या के विरोध में गुस्साये लोग शुक्रवार को सड़क पर बांस-बली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है। आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

जानकारी हो कि घटना रात को रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स में हुई। यहां भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे। एक युवक ग्राहक बनकर आया, 5 मिनट तक सामान देखा। अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव का गला रेत दिया। फिर घटना के बाद वह वहां से फरार हो गया। 

आजसू ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल  
घटना की सूचना मिलते ही आजसू के नेता भरत कांशी, चिंटू मिश्रा और जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत अस्पताल पहुंचे आजसू नेताओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब अपराधी छोटे व्यापारियों तक को निशाना बना रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।  

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News AJSU leader Bhupal Saw murder