logo

फर्जी पहचान पत्र से लोग ले रहे सिम, 2.30 लाख नंबर विभाग ने किये बंद 

SIM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए तमाम उपाय लगाए जाते हैं लेकिन फिर भी लगाम लगाना मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक साइबर अपराध को अंजाम फोन के द्वारा दिया जाता है जिसके लिए अपराधियों के पास तरह तरह के सिम होते हैं, जिसका इस्तेमाल कर अपराधी लोगों को ठगते हैं। उसी को रोकने के मकसद से दूरसंचार विभाग, रांची और पटना ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने फर्जी पहचान पत्रों के जरिए लिए लाखों सिम कार्ड को बंद कर दिया है। सिर्फ अप्रैल और मई 2023 में झारखंड और बिहार के 2.30 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को बंद किया जा चुका है। फर्जी पहचान पत्र पर सिम लेने की जानकारी जब विभाग को हुई तो सर्विस प्रोवाइडर मोबाइल कंपनियों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। 


87 करोड़ से अधिक चेहरों का विश्लेषण
दरअसल सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेशियल रिकॉग्नाइजेशन एंड पासवर्ड सॉल्यूशन का उपयोग करके सिम उपभोक्ताओं के चेहरों की पहचान की गई जिसमें पता चला कि चेहरा एक है लेकिन नाम अनेक। अलग-अलग कर फर्जी पहचान पत्र से सिम लिया गया था। एक व्यक्ति के पास 18 सिम मिले हैं। झारखंड और बिहार के कुल 7 करोड़ से ग्राहकों के चेहरे का डाटा का विश्लेषण किया गया। देश भर में 87 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के चेहरे का विश्लेषण किया गया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT