logo

साहिबगंज : सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध, लोग बोले- प्रशासनिक उदासीनता से थक चुके हैं

a5111.jpg

साहिबगंज: 

साहिबगंज के बरहड़वा प्रखंड अंतर्गत झिकटिया चौक के पास सड़क में पड़े गड्ढे और जल-जमाव की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों और उसमें जमा पानी सड़क में तालाबनुमा आकृति का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क में जमा पानी पर धान रोपकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घरों में पानी घुस जाता है। परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी लिया हिस्सा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ महतो और समाजसेवी कुशमाकर तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने झिकटिया चौक के पास सड़क पर जमे पानी में धान की रोपनी की। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि ये सड़क कॉलेज कैंपस एवं बिंदुधाम पर्यटन स्थल जाने का मुख्य मार्ग है। यहां प्रतिदिन छात्र-छात्राओं और सैलानियों का आना-जाना होता है। दर्जनों वाहन रोजाना इस सड़क से होकर गुजरते हैं। कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। 

प्रशासनिक उदासीनता की वजह से नाराजगी
लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता की वजह से हमलोग निराश हैं। ऐसे में हमने जलजमाव में धान-रोपनी करके सांकेतिक रूप से विरोध व्यक्त किया है।


लोगों ने कहा कि यदि 2 अक्टूबर से सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया तो गांधी जयंती के दिन दोबारा बिंदूधाम मंदिर प्रांगण में मौन उपवास धारण करेंगे।