द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकता में ट्रेनी डॉकटर के रेप-हत्या केस पर पहली बार बयान दिया है।उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह घटना मुझे निराश और डरा रही है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया, कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह की अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता।
राष्ट्रपति ने कहा कि समाज को ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ आत्म-विश्लेषण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर घृणित मानसिकता वाले लोग महिलाओं को अपने से कमतर समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद 12 सालों में रेप की अनगिनत घटनाओं को समाज ने भुला दिया है। अब समय आ गया है कि भारत अपने इतिहास का पूरी तरह से सामना करे। हमें जरूरत है कि इस विकृति का सब मिलकर सामना करें ताकि इसे शुरुआत में ही खत्म कर दिया जाए।
गौरतलब है कि कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गयी थी । जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। लोग अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है। फिलहाल, सीबीआई मामले की जांच में लगी हुई है।