logo

साहिबगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप मालिक का मर्डर, पैसे लूटे; जानिए पूरा मामला

FIRING1814.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां बेलगाम हो रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े मर्डर और लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान इलाके की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पैसे लूटकर फरार हो गए। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

पेट्रोल पंप के मालिक को मारी गोली
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि अज्ञात बदमाशों ने 2 दिसंबर को साहिबगंज जिले में एक 78 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। बुजुर्ग व्यक्ति पेट्रोल पंप का मालिक था और बैंक में पैसे जमा करने जा रहा थे। बदमाशों ने पैसे लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया। मृतक शालिग्राम मंडल अपनी बाइक से बैंक जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। फिर पैसे लूटकर भाग निकले।2 अपराधियों ने मारी है गोली
वहीं, बरहरवा के SDPO नितिन खंडेलवाल ने बताया कि कथित तौर पर 2 अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी है। फिर उनके पास मौजूद नकदी लूट ली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि मृतक के परिजनों का दावा है कि घटना के समय मृतक के पास करीब 12 लाख रुपये कैश थे। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटना के तुरंत बाद राजमहल स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बताया गया कि शालिग्राम मंडल एक पेट्रोल पंप सहित कुछ अन्य व्यवसाय भी चलाते थे।

Tags - Murder Sahebganj News Petrol pump owner Shot dead Crime News Loot Jharkhand News