logo

Jharkhand Police : जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने प्लांट किया था IED बम, किया गया डिफ्यूज

1a11221b-d196-499a-813b-0a48e11b3c64.jpg

हजारीबाग: 

हजारीबाग पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सलियों का नापाक मंसूबा नाकाम कर दिया है। नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को भारी क्षति पहुंचाने की योजना को हजारीबाग पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गये आईईडी बम को समय रहते डिफ्यूज कर दिया। बड़ी घटना टल गई। 

हजारीबाग एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
गौरतलब है कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्णुगढ़ड थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में नाले के पास नक्सलियों ने 15-15 किलो का 2 आईईडी बम प्लांट किया है। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ-22 बटालियन, सीआरपीएफ-26 बटालियन, आईआरबी-3 और जिला सैट बल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल से बम बरामद किया। 

बम निरोधक दस्ते ने बमों का किया डिफ्यूज
झारखंड जगुआर की बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को सर्च किया। बमों को बम निरोधक दस्ते ने वहीं डिफ्यूज कर दिया। गौरतलब है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को भारी क्षति पहुंचाने के इरादे से जंगल में बम लगाया था। गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिल गई। सुरक्षाबल और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंच कर बम डिफ्यूज कर दिया।