logo

रांची के चतरा राइफल क्लब के खिलाड़ियों का नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन

5341.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के चतरा राइफल क्लब के खिलाड़ियों ने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। ये ट्रायल्स 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल श्रेणियों में आयोजित किए गए थे।

ट्रायल्स में चतरा राइफल क्लब के खिलाड़ियों का परिणाम कुछ ऐसा रहा- 
*
10 मीटर एयर राइफल (महिला) सोनी कुमारी - 181/200 (1st रैंक)
*10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) अहद रजा - 161/200 (5th रैंक)
*10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) स्नेहा कुमारी - 176/200 (2nd रैंक)
*10 मीटर एयर राइफल (पुरुष) सचिन कुमार - 198/200 (1st रैंक), ऋषभ झा - 186/200 (3rd रैंक) और फकी हुसैन - 180/200 (4th रैंक)बता दें कि सभी खिलाड़ी नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रशिक्षित हैं। ये खिलाड़ी अब पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, चतरा राइफल क्लब के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने झारखंड के खेल जगत में एक नया मानदंड स्थापित किया है। इस सफलता के लिए क्लब और कोच नीतीश कुमार को बधाई दी गई है।
 

Tags - Chatra Rifle Club Selection of PlayersRanchi  Latest News National University Games Jharkhand News