logo

PLFI उग्रवादी कैला यादव को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं केस 

24_6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर PLFI उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कैला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। SDPO बरवाडीह के नेतृत्व में मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंकी से कैला यादव उर्फ संदीप गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे एक देशी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कैला यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 20 केस दर्ज हैं। 

Tags - Jharkhand Hindi News Jharkhand News Latehar Police Latehar Hindi News Latehar Latest News PLFI Militant