logo

खूंटी में नाबालिग को बेरहमी से पीटने का आरोप पुलिस पर लगा, जानिए क्या है पूरा मामला

chot.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी जिले के महिला थाना पुलिस पर नाबालिग को पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मानव तस्करी के आरोपी को ढूंढने उसके घर गई थी जब वो नहीं मिला तो उसके बेटे को पकड़कर थाने ले आई और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने नाबालिग को इतना पीटा की वो अब चलने फिरने की स्थिति में भी नहीं है। बच्चे को पुलिस द्वारा थाने ले जाने की जानकारी जब उसकी मां को लगी तो उसके अपने भाई को इसकी जानकारी दी। नाबालिग के मामा जब थाने पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस से बाद में नाबालिग को उसके घर पहुंचा दिया। महिला थाना प्रभारी फुलमनी कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था, किसने पीटा उसकी उन्होने जानकारी नहीं है। वहीं डीएसपी मुख्यालय अखिल नीतीश कुजूर ने बताया कि ‘आरोपी की तलाश में उसके बेटे को पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन उसके साथ किसी तरह का कोई पिटाई नहीं हुई है’