logo

कामयाबी : सॉफ्टवेयर इंजीनियर गैंग’रे’प मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

412.jpg

चाईबासा :

चाईबासा जिले में 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंग’रे’प करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। दरअसल इस मामले में एसआईटी की टीम गठित हुई थी। टीम सदर एसडीपीओ, जनगन्नाथपुर एसडीपीओ और एएसपी शामिल थे। टीम ने रेप की घटना को अंजाम देने वाले करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि 3 सदस्यीय एसआईटी टीम ने टेक्निकल टीम के साथ फॉरेंसिक टीम की मदद ली। बारिकी से सभी पहलुओं व अन्य चीजों का जायजा लिया। इसके बाद घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि, ऑफिशियल रूप से अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। कहा जा रहा है कि इस मामले में चाईबासा पुलिस शाम तक प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा करेगी।

दोस्त के साथ घूमने निकली युवती का हुआ था गैंगरेप

चाईबासा के पुराने एरोड्रम इलाके में अपने दोस्त के साथ युवती बाइक पर घूमने निकली थी। दोनो सड़क किनारे बात कर रहे थे कि 8-10 लोग वहां पहुंचे। पहले उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद बदमाशों ने युवती के दोस्त को मारपीट करने के बाद डरा-धमका कर भगा दिया। इसके बाद उस सॉफ्टवेयर इंजीनीयर युवती को दूर सुनसान झाड़ियों में ले गए। जहां गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद पीड़िता को धमकाकर सभी आरोपी भाग गए। इधर, पीड़िता का दोस्त पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा तो देर हो चुकी थी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि साप्टवेयर इंजीनियर युवती वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। रेप की घटना का मामला मुफस्सिल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।