logo

Ranchi : राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल और सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित हुए पुलिसकर्मी, CM ने की तारीफ

A117.jpg

रांची: 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर झंडोत्तोलन किया। मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान में झारखंड के उन पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान असाधारण कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा मेडल और सराहनीय सेवा मेडल प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उनको सम्मानित भी किया।

 

वीरों के सपनों का झारखंड बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार गठन के बाद लक्ष्य तय किया कि आजादी के संघर्ष में बलिदान देने वाले वीरों के सपनों का झारखंड बनायेंगे। जिन उम्मीदों को लेकर राज्य का निर्माण हुआ था, उनको पूरा करने के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे। हम एक सशक्त राज्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की भी सराहना की। दूसरे पुलिसकर्मियों को भी इनसे सीख लेने को कहा। 

झारखंड के 26 पुलिसकर्मी सम्मानित
झारखंड के 26 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक दिया गया।  पांच पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक दिया गया। शहीद अजय कुजूर, शहीद देव कुमार महतो, शहीद कुंदन कुमार सिंह , शहीद अजीत ओरिया, शहीद परमानंद चौधरी, शहीद कृष्णा प्रसाद को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया गया। 

आईपीएस अधिकारियों को भी मिला सम्मान
इसके अलावा झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर के विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील टूडू , प्रभात रंजन राय के साथ-साथ रंजीत कुमार , छोटेलाल कुमार,  इंस्पेक्टर लीलेस्वर महतो, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत और फागु होरो को भी वीरता पदक से नवाजा गया है। 

इन पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल
इसके अलावा इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार (Inspector Venkatesh Kumar) को सराहनीय सेवा के लिए विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है। जबकि डीएसपी स्पेशल ब्रांच अरविंद कुमार, डीएसपी सीसीआर (जमशेदपुर)अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमल कांत कुंवर , सब इंस्पेक्टर शकीर अंसारी , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकुरु सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर राणा, हवलदार सुभाष धोबी ,कांस्टेबल मंगल गुरुम ,कांस्टेबल लालू लामा को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है। 

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में रहे शामिल
पलामू में अभियान एसपी रहे के विजयशंकर, रामगढ़ थानेदार प्रभात रंजन राय, जवान रंजीत कुमार और छोटेलाल को पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री मिला है। ये सभी जवान 24 फरवरी 2021 में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप कमांडर महेश भुईयां के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल थे।