द फॉलोअप डेस्कः
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर आज सुनवाई हुई। ईडी की तरफ से वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एजेंसी को जिस गवाह की गवाही लेनी थी, उसकी गवाही पूरी नहीं हुई है। इसलिए कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत पर अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारिख निर्धारित की गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में पूजा सिंघल की बेल पर सुनवाई हुई। पूजा सिंघल की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने बहस की। वहीं ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने पक्ष रखा। मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूजा सिंघल जेल में बंद है।
11 मई 2022 को गिरफ्तार हुई थीं
मालूम हो कि पिछले साल 6 मई को पूजा सिंघल के ठिकानें पर लगभग 20 करोड़ कैश बरामद हुए थे। जिसके बाद 11 मई को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तब से पूजा सिंघल जेल में हैं। हालांकि इस दौरान उनको सर्शत जेल से बाहर आने की अनुमति एक बार मिली थी। पहले पीएमएलए कोर्ट और उसके बाद हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी।