logo

इलाज के लिए एम्स जाएंगी पूजा सिंघल, RIMS के डॉक्टरों ने की अनुशंसा

जददरोेगलुपोत21.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेल में बंद पूर्व आईएएस पूजा सिंघल की आए दिन तबीयत खराब होती रही है। जिसको देखते हुए जेल प्रबंधन ने उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भेजा जाएगा। जेल प्रबंधन की तरफ से यह कहा गया कि जेल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। ऐसे में पूजा सिंघल की अगर तबीयत ज्यादा खराब होती है तो जेल प्रबंधन को परेशानी हो सकती है। इसीलिए उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रहने के लिए रिम्स में भर्ती कराया जाए। इसके बाद से वह बेहतर स्वास्थ्य लेने के लिए पिछले कई महीनों से रिम्स में भर्ती हैं लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान उन्हें कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। जिसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने अब उन्हें एम्स भेजने की बात कही है। 


मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है
रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को रिम्स की अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरूआ की निगरानी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उन्हें जल्द से जल्द बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाए। पूजा सिंघल के शरीर की जांच रिपोर्ट पर भी मेडिकल बोर्ड ने गहन चर्चा की और यह फैसला लिया गया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जाए। रिम्स अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरूआ की निगरानी में बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने अनुशंसा करते हुए जेल प्रबंधन को यह पत्र लिखकर बताया है कि पूजा सिंघल को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट किया जाए। अब जेल प्रबंधन मेडिकल बोर्ड के अनुशंसा पर क्या निर्णय लेता है यह आने वाला वक्त बताएगा। 

Tags - Pooja Singhal AIIMS for treatment RIMS doctors recommended Pooja Singhal aiims ias pooja singhal