logo

प्रदीप यादव का फोन खो गया ईडी यह मानने को तैयार नहीं, तलाशी के दौरान बार-बार पूछती रही

pradeep6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

पोड़ेयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव बुधवार को ईडी के निर्देश के बाद रांची पहुंचे। उनके आते ही ईडी ने उनके घर पर लगा सील हटाया और तलाशी शुरू की। विधायक प्रदीप यादव के फोन गुम होने की बात पर विश्वास नहीं है। ईडी इसी गुमराह करने की नजरिए से देख रही है। बुधवार शाम विधायक प्रदीप यादव 5:00 बजे अपने रांची स्थित आवास पहुंचे थे। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उनके घर का सील खोल दिया। तलाशी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने फिर उनसे मोबाइल फोन की मांग की इस पर विधायक प्रदीप यादव ने फिर कहा कि मेरा फोन कहीं गुम हो गया है। लेकिन ईडी को फिर भी भरोसा नहीं हुआ। मालूम हो कि ईडी की टीम ने मंगलवार की सुबह कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी रांची,गोड्डा, दुमका जिले में हुई थी। ईडी को गड़बड़ी व निवेश से संबंधित दस्तावेज ईडी मिले हैं जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मंगलवार से छापेमारी शुरू हुई और मंगलवार से ही उनका फोन स्वीट ऑफ आने लगा। बताते चलें कि मंगलवार की हुई छापेमारी में ईडी को मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के ठिकाने से 60 लाख रुपए और काफी दस्तावेज बरामद हुए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N