logo

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की, 8 करोड़ किसानों तक पहुंचा पैसा

जसकगेोल.jpg

द फॉलोअप टीम, खूंटी 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। खूंटी के उलिहातू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इस किस्त को जारी किया है। 18 हजार करोड़ की राशि भेजी गई है। 8 करोड़ किसानों के खाते में सीधा पैसा चला गया। बता दें कि उलिहातू भगवान बिरसा मुंडा की धरती है जहां से पीएम  कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। 


लंबे समय से था इंतजार 
बता दें कि इस योजना के जरिए किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसान भाइयों के खातों में तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अभी तक किसानों को 14 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं। इस बार करीब 8 करोड़ किसानों के खातों में रकम भेजी गई। यानि 15वीं किस्त भी जारी कर दी गई। बता दें कि किसानों को काफी समय से 15वीं किस्त का इंतजार था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N