logo

हथकड़ी सहित रिम्स से कैदी फरार, तस्वीर जारी कर थानों को किया गया अलर्ट 

vashir.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
रिम्स में इलाजरत एक कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया है। कैदी का नाम वशीर है। उसे होटवार जेल से इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के अनुसार वशीर रांची के इटकी इलाके के रहना है। वशीर को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 10 सितंबर को वो जेल में ही बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था। रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की देर शाम वशीर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रिम्स से हथकड़ी सहित भाग गया। 

तस्वीर जारी की गई
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि कैदी के फरार होने के बाद उसकी तस्वीर जारी कर सभी थानों को अलर्ट किया गया है। ट्रॉमा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जिसमें कैदी को हथकड़ी लगाए ही ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकलते हुए देखा गया है। फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थानीय बरियातू थाने को जेल से कैदी को रिम्स लाए जाने की सूचना भी नहीं दी गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही से वशीर फरार हुआ है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N