logo

अब मुर्दा उगलेगा सच, एक साल बाद कब्र से निकाला गया राहुल का शव

rahul_minz.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
हाई कोर्ट के आदेश पर मोरहाबादी के निवासी राहुल मिंज का शव मंगलवार को सरईटांड़ स्थित मसना से निकाला गया। सीओ अमित भगत और थाना प्रभारी ममता कुमारी की निगरानी में मंगलवार को दिन के करीब डेढ़ बजे ये सब हुआ। शव के बचे अवशेष को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही राहुल की मृत्यु की गुत्थी सुलझेगी।  


संदेहास्पद स्थिति में हुई थी मौत 
बता दें कि  एक शादी समारोह में 2 जून 2022 को राहुल की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। जिस घर में वह शादी समारोह में गया था उसी घर की छत से राहुल का शव बरामद हुआ था। परिजनों ने उस वक्त हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन लोगों के कहने पर उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों को शुरू से ही शक है कि जमीन विवाद में राहुल की हत्या की गयी है। बहनों का कहना है कि जमीन माफियाओं की हमारी जमीन पर बहुत पहले से नजर है, क्योंकि कई ऐसे बेशकिमती जमीन हैं जो प्राइम लोकेशन पर हैं। पिछले एक साल से राहुल के परिवार के लोगों ने कई बार थाने का चक्कर लगाया था। लेकिन थाने में कोई उनकी बात नहीं सुन रहा था। जिसके बाद परिजनों ने हाईकोर्ट का रुख किया। जहां अदालत ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दे दिया है। बता दें कि राहुल की बहन कुसुम मिंज ने 5 मई 2023 को लालपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके कारण जांच प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N