logo

पाकुड़ : हनुमान चालीसा की गूंज सुन दफ्तर से भागे रेलवे कर्मचारी, एसडीओ ने मामला शांत कराया

hanuman.jpg

पाकुड़: 
पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पदस्थापित कनीय अभियंता ने एक पत्र निकालकर कहा था कि स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसके लिए स्टेशन परिसर में जो हनुमान मंदिर है उसका मुख्य द्वार तोड़ा जाएगा। यह बात जैसे ही मंदिर कमेटी के लोगों को पता चली वह इसका विरोध करने पहुंच गये।  विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सत्य सनातन संस्था, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों मेंबर स्टेशन परिसर पहुंचकर रेलवे अधिकारियों का विरोध कर रहे हैं। 


जोर-जोर  से हनुमान चालीसा पढ़ने लगे 
सैकड़ों लोग मंदिर के मुख्य द्वार पर बैठकर जोर जोर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। जिसकी गूंज सुनकर कई अधिकारी कार्यालय से फरार हो गए। डीसी के निर्देश पर एसडीओ, मुख्यालय डीएसपी, नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिलहाल एसडीओ ने लोगो को शांत कराया है। एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि जब तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता नहीं हो जाती तब तक मंदिर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगा। एसडीओ ने बताया मामला शांत करा दिया गया है।  विधि व्यवस्था न बिगड़े इसलिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है।


भावनाओं को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं 
रेल के कनीय अभियंता परितोष रंजन ने बताया कि हमारी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्द इसको लेकर कमेटी और रेल के अधिकारियों के बीच बात करके बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा। एसडीओ ने कहा कि आगे भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए रेल के वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।