द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के तुपुदाना क्षेत्र में रेल प्रशासन ने रेल लाइन के किनारे बसे पिठिया टोली के निवासियों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में रेलवे की जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जमीन खाली करने का नोटिस मिलते ही 50 सालों से पीठिया टोली में रह रहे ग्रामीणों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।
50 सालों से रेलवे की जमीन पर रह रहे ग्रामीण
इसे लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक के बाद स्थानीय विधायक से मुलाकात की। इस संबंध में ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी हटिया मंडल के अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में विधायक नवीन जायसवाल के आवास में जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि वो लोग पिछले 50 सालों से हटिया के पिठिया टोली में रेल लाइन के किनारे घरे बनाकर रह रहे हैं।DRM से बात करेंगे विधायक
वहीं, इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पिठिया टोली के लोगों के लिए इलाके में मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, नाली आदि की व्यवस्था भी की। लेकिन अब रेलवे प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर सभी घरों को हटाने का आदेश दिया गया है। इससे ग्रामीणों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर उन्हें बेघर होने से बचाने की गुहार लगाई है। इस पर विधायक नवीन जायसवाल ने ग्रामीणों को कहा है कि वह इस संबंध में DRM से बात करेंगे।