logo

राजस्थान हाईकोर्ट के जज का मोबाइल झारखंड के चोरों ने चुराया, 4 लोग गिरफ्तार

लोकोव.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दुमका स्थित प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में एक जनवरी को पूजा के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के एक जज का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इस संबंध में जरमुंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। मोबाइल चोरों के एक इंटर स्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बॉर्डर इलाके में छापेमारी कर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा गया है। उनके पास से जज के मोबाइल फोन के अलावा चोरी के कुल आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। इस टीम ने टेक्निकल सबूतों के आधार पर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर से दो अन्य को पकड़ा गया।