logo

रांची डीसी ने किया "न्यू मीडिया के साथ एक संवाद", वेब पत्रकारों से कहा- जनहित का रखें ख्याल 

DC0026.jpg

रांची 

रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने आज "न्यू मीडिया के साथ एक संवाद" कार्यक्रम में वेब पत्रकारों से सीधी बातचीत की। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न डिजिटल मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाज में डिजिटल मीडिया के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा गया कि आज के समय में पूरे विश्व में डिजिटल मीडिया खबरों के संकलन और पाठकों तक पहुँचाने का सबसे मजबूत माध्यम है। तेजी से खबर लोगों तक पहुँचाने के साथ इंटरनेट के माध्यम से कई अलग प्लेटफ़ॉर्म भी मौजूद है।

डीसी ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुँचाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि डिजिटल मीडिया तेज जरुर है लेकिन इसे संपादन से जरुर गुजरना चाहिए। उन्होंने खबरों की सत्यता परखते हुए समाज के हित में कार्य करने का अनुरोध पत्रकारों से किया। जिला प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों को भी उपायुक्त द्वारा किया गया  साझा किया। जिला में बेहतर व्यवस्था के लिए पत्रकारों द्वारा भी कई सुझाव दिये गये जिस पर उपायुक्त द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest