logo

रांची पुलिस ने रामनवमी से पहले ड्रोन से किया छतों का निरीक्षण, संवेदनशील इलाकों में तैनात होंगे जवान

मेन.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रांची पुलिस ने रामनवमी के मद्देनजर शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्रोन की मदद से घरों की छतों का निरीक्षण किया। पुलिस ने खासतौर पर उन इलाकों की निगरानी की, जहां रामनवमी जुलूस निकलेगा, ताकि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके।
ड्रोन से निरीक्षण
रांची पुलिस ने मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाकों की ड्रोन से निगरानी की, जहां यह देखा गया कि कहीं भी घरों की छतों पर ईट-पत्थर तो नहीं रखे गए हैं। यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस की तैयारियां
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे स्वयं इन इलाकों में भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा बलों की तैनाती करें। एसएसपी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी भी इलाके में गड़बड़ी होती है, तो वहां के थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिटी कंट्रोल रूम की भूमिका
सिटी कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को भी आदेश दिए गए हैं कि वे पूरे शहर में लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी इलाके से कोई संदिग्ध सूचना मिलती है, तो तत्काल लोकल थाना की पुलिस को सूचित किया जाए।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के विसर्जन को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
 

Tags - JHARKAHNDJHARKAHNDNEWSJHARKHANDPOSTRANCHIPOLICERAMNAVMIDRONECAMERA