logo

खूंटी : तमाड़ इलाके के नक्सल प्रभावित बूथों का रांची SSP ने किया निरक्षण, देखें तस्वीर

ssp_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पहाड़ों से घिरे नक्सल प्रभावित बूथों का निरक्षण किया। खूंटी लोकसभा के तमाड़ विधानसभा के जारगो बूथ संख्या 288 में एसएसपी ने पहुंचकर जायजा लिया। खुद हथियारों से लैस होकर पहुंचे रांची एसएसपी ने निरीक्षण किया। बता दें कि इस इलाके में मोबाइल नेटवर्ट तक की सुविधा नही होने की वजह से वायरस एंटिना लगाया गया है। गौरतलब है कि झारखंड में आज पहले चरण का मतदान जारी है। खूंटी,पलामू,लोहरदगा और सिंहभूम संसदीय सीट पर सुबह से ही मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 

तस्वीर-1

तस्वीर-2

तस्वीर- 3

Tags - loksabha election 2024Loksabha chunav 2024voting in JharkhandKhunti loksabha seatRanchi SSP