logo

रांची में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी खीचेंगे रथ; नौ दिवसीय मेला होगा शुरू 

jai_jagarnath1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची में ओड़िशा के पुरी की तर्ज पर भव्य रथ यात्रा आज निकाली जाएगी। रथ यात्रा के लिए रथ सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। 3:30 से रथ पर मौजूद प्रभु की पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी। इस दौरान हजारों भक्तों के जुटने के संभावना है। वहीं शाम 5 बजे रथ यात्रा निकलेगी। श्रद्धालु रथ को खींचकर मौसीबाड़ी तक लेकर जाएंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा की तैयारी की गई है। वहीं इस रथ यात्रा में राज्यपाल क राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएम की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सहित कई नेता शामिल होंगे। 


रांची के डीसी-एसपी ने लिया रथ मेला की तैयारी-सुरक्षा का जायजा
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने जगन्नाथपुर रथ यात्रा मेला की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मेला परिसर में 5 वॉच टावर और सीसीटीवी लगाये गये हैं। करीब 7 हजार जवान तैनात रहेंगे। वहीं सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

Tags - JharkhandJharkhand newsrath yatraRath yatra ranchiCM Hemant sorenLord Jagannath temple ranchi