logo

चाईबासा में विधानसभा चुनाव को लेकर की गयी समीक्षा बैठक, दिए गए ये निर्देश 

BAITHAK4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चाईबासा में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए 26 अक्टूबर की रात एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चाईबासा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार  में की। बैठक में रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश कुमार झा ने अध्यक्षता की। इस बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए जिले में अंतरराज्यीय और अंतरजिला चेक पोस्ट, थाना के चेकिंग पॉइंट, एसएसटी और एफएसटी टीमों की तौनाती पर चर्चा की गई। इसके साथ ही नकद राशि, अवैध शराब, नशीले पदार्थ, मुफ्त उपहार और कीमती धातुओं की जब्ती तथा निरोधात्मक कार्रवाई के उपायों की भी समीक्षा की गई। 

इस मौके मनोज रतन चौथे, पुलिस उप महानिरीक्षक, सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र, आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक, चाईबसा, पारस राणा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान), थाना प्रभारी सदर, चक्रधरपुर, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल एवं परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, चाईबासा भी उपस्थित थे। बैठक में चुनावी सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


 

Tags - Chaibasa Assembly Elections Superintendent of Police Office Meeting