logo

स्वास्थ्य मंत्री इरफान से मिले रिम्स के डॉक्टर्स, दिया सरस्वती पूजा का न्योता

WhatsApp_Image_2025-01-29_at_8_01_45_PMगगगगकककक.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रिम्स के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर रिम्स कैंपस में सरस्वती पूजा की अनुमति दिलाने के लिए आभार जताया। इस दौरान आईएमए के संयुक्त सचिव न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार के नेतृत्व में रिम्स जूनियर डॉ. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को सरस्वती पूजा के अवसर पर रिम्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भी दिया। इसपर डॉ. इरफान अंसारी ने चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि वे समय निकालकर जरूर शामिल होंगे। मुलाकात के क्रम में मंत्री ने चिकित्सकों से 24 जनवरी की देर रात बस्ती के बदमाशों द्वारा रिम्स के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की पूरी जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने मामले में गहनता से जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी गई कि मारपीट में घायल ऋषभ की स्थिति में सुधार है। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है। घायल छात्र का इलाज एसएसआईसीयू में जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जेडीए प्रेसिडेंट डॉ. अंकित कुमार, जेडीए सेक्रेटरी डॉ. अभिषेक, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. ओम कुमार, आईएमए एमएसएन प्रेसिडेंट डॉ. अमन कुमार, 2020 बैच से डॉ. प्रफुल राज, डॉ. आयुष अग्रवाल, 2021 बैच से अमित, 2023 बैच से प्रतीक, शरद, वैष्णवी, दिव्या और अविनाश शामिल थे।

Tags - HEALTH MINISTER IRFAN RIMS SARASWATI PUJA IN RIMS JHARKHAND KHABAR RIMS NEWS LATEST NEWS