logo

Assembly Elections : सफाई कर्मियों ने रोका काम, वोट देने से वंचित रखने का लगाया आरोप 

वोट_बहिसकर.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में गिरीडीह नगर निगम में तैनात सफाई कर्मियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया। इसे लेकर गुरुवार की सुबह सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया और फिर कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नारेबाजी भी की।इस पूरे मामले में सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 26 अक्टूबर को 250 सफाई कर्मियों को इलेक्शन ट्रेनिंग पर भेजा गया था। ट्रेनिंग करने के बाद सभी कर्मी वापस आ गए। बाद में सभी कर्मियों ने कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं। ऐसे में वे लोग चुनाव कार्य नहीं कर सकते। ऐसे में सभी कर्मियों से पोलिंग बूथों की सफाई करवायी गई। साथ ही कर्मियों को बूथ पर तैनात कर दिया गया। सफाई कर्मियों ने आरोप लगते हुए कहा कि जब 20 नवंबर को वे मतदान करने गए तो उन्हें कहा गया कि सभी का मत पड़ गया है। सफाई कर्मचारी का कहना है कि सभी 250 कर्मियों ने गिरिडीह के डीसी से मांग की है कि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाए और जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए।

Tags - चुनाव चुनाव न्यूज चुनाव ब्रेकिंग विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग न्यूज विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग चुनाव न्यूज लाइव झारखंड चुनाव झारखंड चुनाव न्यूज झारखंड चुनाव अप़डेट विधानसभा चुनाव अपडेट