logo

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का किया आगाज 

football7.jpg

चतरा 

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज 63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज किया। 23 जून  से 25 जून 2024 तक चलने वाली 63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि राज्य के माननीय मंत्री उद्योग विभाग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए। उन्होंने द्वीप प्रज्वलित विधिवत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया 

इसके बाद खिलाड़ी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेल हमें नैतिकता और संयम की शिक्षा प्रदान करता है। बता दें कि अंडर 15 बालक एवं अंडर 15 बालक बालिका प्रखंड स्तर के खेल में जो विजेता टीम घोषित हुई है, वे सभी आयोजन में मौजूद रहे। 

मौके पर ये लोग थे मौजूद 
फुटबॉल मैच के शुभारंभ के दौरान पर जिले उपायुक्त रमेश घोलप, उपविकास आयुक्त पवन मंडल, जिलापरिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर में छिपी प्रतिभा को राज्य व देश स्तर पर लाना है। 

Tags - Satyanand BhoktaSubroto CupFootball Jharkhand News