द फॉलोअप डेस्कः
18 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा कार्य दिवस है। आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी शामिल है। फिलहाल विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है क्योंकि ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को नोटिस किए जाने और उनके दफ्तर ना जाने को लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है और सरकार से जवाब चाहती है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद कैश को लेकर भी सदन में विपक्ष हंगामा कर सकता है। इसके साथ ही जनहित के मुद्दों पर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने के लिए तैयार है।
बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि ईडी के समन पर मुखर रहेगी
शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहेगा। मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने इसके संकेत दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब बिरंची नारायण ने कहा कि बीजेपी विधायक सोमवार को सदन के भीतर बेरोजगारी, धीरज साहू कैश प्रकरण और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर मुखर रहेगी। बिरंची नारायण ने कहा कि यदि बीजेपी को सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो हंगामा तय है।
सत्ता पक्ष जवाब देने को तैयार
वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी कमर कस ली है। सीएम खुद कह चुके हैं कि वो सदन के अंदर उठाए गये तमाम मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे और उनका जवाब देंगे। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि वे सदन में विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे भी आसार हैं कि इस सत्र में हेमंत सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता वाले विधेयक को दोबारा सदन से पारित कराकर विपक्ष को करार जवाब दे सकती है।