logo

नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, 4 IED बरामद कर किया डिफ्यूज

वोस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका गांव में नक्सलियों के मंसूबों पर फिर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। दरअसल इस गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाकर रखा था। जिसपर गुरुवार को सुरक्षा बलों की नजर पड़ गई। टीम ने चार आईईडी बम बरामद किया है, सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है।


कल भी मिली थी सफलता 
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद आईईडी में 50 किलो का एक, पांच किलो का एक, आठ-आठ किलो के दो बम है। भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्य इस तरह की गतिविधी को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। सुरक्षा बलों नुकसान पहुंचाने के लिए यह बम लगाया गया था लेकिन समय रहते यह हमारी नजर में आ गया, जिसके बाद सभी बम को डिफ्यूज किया गया। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है। गौरतलब है कि बुधवार को भी सात आईईडी बम को सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N