logo

डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बिहार से 60 हजार रुपये में आया था शूटर

pooja6.jpg

पलामू
डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री देवी की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पलामू पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस मामले में पुलिस ने पूजा के प्रेमी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी कट्टा और फिरौती के 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। 22 दिसंबर को पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक पर पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। कार्रवाई के तहत पुलिस ने पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से पूजा के प्रेमी संदीप कुमार सिंह, बिहार के औरंगाबाद से मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा, छतरपुर के रवि विश्वकर्मा और शूटरों को मिलवाने वाले शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

हत्या का कारण और योजना

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। पूजा और संदीप के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उनके बीच विवाद बढ़ गया था। इसी विवाद के कारण संदीप ने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के लिए शूटरों को 60 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी।

गिरफ्तार आरोपी शुभम कुमार सिंह, बिहार के औरंगाबाद के बारुण का निवासी है। मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा पर बिहार में विभिन्न अपराधों के 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि संदीप और पूजा दोनों शादीशुदा थे, लेकिन संदीप के पारिवारिक जीवन में पूजा बाधक बनने लगी थी। इस वजह से संदीप ने इस खौफनाक कदम को अंजाम देने की साजिश रची।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने छापेमारी के दौरान हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को सुलझाया। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है। यह हत्याकांड न सिर्फ प्रेम-प्रसंग का भयावह पक्ष उजागर करता है, बल्कि समाज में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर भी सवाल खड़े करता है।

Tags - Dancer Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live