द फॉलोअप डेस्कः
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को "प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें "एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम" श्रेणी में दिया गया है। यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संचालित पहलों की सफल क्रियान्वयन और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है। गम्हरिया प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-संरक्षण और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जो इस पुरस्कार का आधार बनी। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी टीम के समर्पण और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, और इससे क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रेरणा मिलेगी।