logo

शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में मिली अहम जिम्मेदारी, बनाया गया जनरल मैनेजर 

shantanu.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रतन टाटा के करीबी रहे शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल उन्हें टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स का प्रमुख बनाया गया है। 32 वर्षीय शांतनु रतन टाटा के अंतिम वर्षों में उनके सहयोगी रहे, अब इस नई भूमिका को संभालेंगे। 

शांतनु ने शेयर किया भावुक पोस्ट
शांतनु नायडू ने मंगलवार को लिंक्डइन पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्हेंने लिखा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि में टाटा मोटर्स में एक नई भूमिका निभाने जा रहा हूं। इस कंपनी से मेरा गहरा व्यक्तिगत जुड़ाव है। बचपन में मैं खिड़की पर खड़ा होकर अपने पिता का इंतजार करता था। मेरी पिता टाटा मोटर्स प्लांट में सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट में घर लौटते थे। अब समय का पहिया घूम गया है। इसके साथ शांतनु ने टाटा नैनो कार के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। 

Tags - National News National Hindi News Tata Motors Shantanu Naidu Ratan Tata