logo

Ranchi : ब्रांड मैनेजर से कैसे विधायक बनीं शिल्पी नेहा तिर्की, पढ़िए

SHILPI_NEHA9.jpg

रांची: 
मांडर उपचुनाव का परिणाम जारी हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की भारी मतों से चुनाव को जीत गई है। शिल्पी नेहा तिर्की को  95062 वोट मिले हैं। इस कांटे की टक्कर में शिल्पी को प्रचंड जीत मिली है। पिता की विधायकी जाने के बाद शिल्पी ने यह फैसला किया कि अब वह पिता के काम को आगे बढ़ाएंगी। इसलिये उन्होंने फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ दी। और मांडर विधानसभा सीट के चुनाव में ताल ठोका। 


पत्रकारिता में स्नातकोत्तर 
शिल्पी नेहा तिर्की अपनी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहीं हैं। बता दें कि शिल्पी बेंगलुरु में ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहीं थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया।  शिल्पा नेहा तिर्की ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। परिस्थितिवश उन्होंने राजनीति में कदम रखा और शानदार जीत हासिल की। उनके सामने गांगोत्री कुजूर और देव कुमार जैसे सीनियर नेता थे लेकिन मांडर की जनता ने शिल्पी पर भरोसा जताया।