रांचीः
झारखण्ड विधानसभा मे मांडर से निर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की ने विधायक की शपथ ले ली है। इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे। विधानसभा स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलाई। इस तरह से शपथ लेने के बाद शिल्पी विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक बन गईं। आज शिल्पी बेहद ही खुश और उत्साहित दिख रहीं थी उनके चेहरे पर तेज था। स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
विधायक दल की बैठक संपन्न
शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक का भी आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। उन्होंने शिल्पी नेहा तिर्की को शुभकामनाएं दी। बैठक पर पार्टी ने आगे की रणनीति तय की । संगठन को मजबूती देने पर चर्चा की गई। नई विधायक शिल्पी को भी कई चीजों से अवगत कराया गया। बैठक में कांग्रेस के सभी मंत्री भी शामिल रहे। सबने शिल्पी को शुभकामनाएं दी है।