logo

नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतरे दुकानदार, अतिक्रमण हटाए जाने का किया विरोध 

awdfsf.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के आदित्यपुर में नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में अब दुकानदारों का गुस्सा फूटने लगा है। इसे लेकर सैकड़ों दुकानदार नगर निगम का विरोध करने सड़क पर उतर गए हैं। इनमें पुरुष और महिलाओं के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी नगर निगम के विरोध में बीच पर उतर चुके हैं। इस दौरान दुकानदार सड़क से लेकर नगर निगम कार्यालय तक भारी विरोध कर रहे हैं। बता दें कि 5 दिन पहले निगम ने शेरे पंजाब से लेकर आदित्यपुर थाना तक अवैध अतिक्रमण हटाया था। बताया गया कि अतिक्रमण की वजह से मुख्य सड़क जाम होता था, लेकिन अब जाम की स्थिति खत्म हो चुकी है।नगर निगम ने दिया था अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम
बता दें कि सोमवार को नगर निगम ने प्रचार-प्रसार कर दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है कि सड़क किनारे बसे दुकानों को हटाया जाएगा। वहीं, नगर निगम की कार्रवाई पर बाजार में बसे दुकानदारों ने बताया कि 2021 में नगर निगम ने वेंडर कार्ड बनाया था। इसे लेकर नगर निगम कभी भी सक्रिय नहीं दिखा। लेकिन अब नगर निगम द्वारा अचानक दुकान हटाने को कहा जा रहा है। दुकानदारों ने कहा कि दुकान हटाने से घर-परिवार की स्थिति दयनीय हो जाएगी। रोटी के लाले पड़ जाएंगे, दवाइयों के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा। उनके छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दुकान ही उनके जीने का सहारा था, लेकिन अब इसे भी हटाया जा रहा है।सरकार को भी घेरा
वहीं, दुकानदारों ने नगर निगम के साथ सरकार को भी घेरा है। सरकार की ओर इशारा करते हुए दुकानदारों ने कहा कि चुनाव आते ही सभी प्रत्याशी गरीब जनता के सुख-दुख में साथ देते हैं। लेकिन अभी कोई हमारी बात सुनने नहीं पहुंच रहा है। दुकानदारों ने बताया कि वो सरकार को कई तरह के राजस्व दे रहे हैं। नगर निगम अगर दुकान पर शुल्क निर्धारित कर लेना चाहते हैं, तो हम लोग देने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम लोग सड़क से दूरी बनाकर ही दुकान बनाए हैं। उन्होंने बताया कि 40 सालों से दुकानदारी कर रहे हैं। ऐसे में अब कोई दूसरा विकल्प भी नहीं दिख रहा है। हमारी रातों की नींद उड़ चुकी है। इस कारण अब प्रशासन अपनी कार्रवाई रोके।

Tags - Jamshedpur News Municipal Corporation Shopkeepers of Adityapur Protest Illegal Encroachment