logo

बढ़ती गर्मी में निजी स्कूलों के समय में भी हो बदलाव – हाजी मतलूब इमाम 

school_summer.jpg

रांची 

हाजी मतलूब इमाम, अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और झारखंड राबता हज कमेटी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग की है कि हीटवेव और गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूलों के समय में भी बदलाव किये जायें। कहा है कि हर दिन तापमान बढ़ने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। उनके बीमार होने का भी खतरा इससे बढ़ जाता है। इसलिए सरकारी स्कूलों की तरह की निजी स्कलों के समय में बदलाव किये जायें। 

यहां बदला गया समय 

बता दें कि सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड ने वर्त्तमान परिदृश्य एवं भीषण गर्मी को देखते हुए पाकुड़ जिला में संचालित सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों का समय प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक कर दिया है। ये आदेश कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों पर भी लागू होगा। ये आदेश कल यानी 6 अप्रैल से लागू किया गया है। सभी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वार्डेन को निर्देश दिया गया है कि बदले हुए समय के अनुसार ही स्कूल का संचालन करना है। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - SchooltimingtemperaturedemandHaji Matloob Imam