logo

SIT की कार्रवाई : खूंटी में कारोबारी से लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार

AREEST10.jpeg

रांची 

खूंटी में SIT की टीम ने कारोबारी से लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के मुताबिक इन अपराधियों ने खूंटी के अड़की कोरवा घाटी में 13 जनवरी को कारोबारी से लगभग दो लाख की लूट की थी। ये अपराधी कटे-फटे नोट बदलने के नाम पर और खुदरा पैसा सप्लाई के नाम पर कारोबारियों को विश्वास में लेते थे फिर लूटपाट करते थे। इसी क्रम में इन्होंने खूंटी के एक कारोबारी से दो लाख की लूट की थी। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के नाम पुष्पेन्द्र यादव, बंदगांव चाईबासा, अनुप सांगा घुनसुली कर्रा और नारायण सिंह मुंडा किताहातु सायको निवासी के नाम हैं। 

एसपी के निर्देश पर हुआ एसआइटी का गठन 

लूटपाट की सूचना मिलने के बाद खूंटी एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया और छापेमारी की गयी। छापेमारी में एक किराये के मकान में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस को इनके पास से लूटे हुए मोबाईल और कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और नगद 2300 रुपये बरामद हुए हैं। अपराधियों ने बताया कि शेष राशि इन्होंने खर्च कर दी है।