logo

सीता सोरेन प्रकरण : देवाशीष के माता-पिता ने बताया साजिश, CM हेमंत सोरेन से की CID जांच की मांग 

सीता1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जामा से पूर्व विधायक सीता सोरेन प्रकरण मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पूर्व पीए देवाशीष घोष के माता-पिता ने सीता सोरेन पर उनके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में देवाशीष के पिता मनोरंजन घोष ने बताया कि देवाशीष रांची के लोअर हटिया में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। देवाशीष के पास किसी भी प्रकार का कोई हथियार नहीं था। 

पिता मनोरंजन घोष ने बताया कि देवाशीष सीता सोरेन की हर बात मानता था। चुनाव के समय वह अपनी जान लगाकर सीता सोरेन के साथ काम कर रहा था। लेकिन चुनाव हारने के बाद देवाशीष और सीता सोरेन के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक हुआ करती थी। इसका कारण था कि सीता सोरेन की बड़ी बेटी देवाशीष घोष को चुनाव में हार मिलने पर जिम्मेदार ठहराया करती थी। सीता सोरेन ने कॉल कर कही धनबाद जाने की बात
वहीं, देवाशीष घोष की मां रीना घोष ने भी इसे साजिश बताया। रीना घोष ने कहा कि चुनाव हारने के बाद से सीता सोरेन और उनकी बेटी उन्हें ताना मारती थी। यह बात देवाशीष ने अपनी मां रीना घोष को बतायी थी। इस पर रीना घोष ने देवाशीष को काम छोड़ने की सलाह दी। लेकिन देवाशीष घोष ने कहा कि अचानक काम छोड़ना ठीक नहीं है। रीना घोष ने बताया कि गुरुवार की सुबह सीता सोरेन ने फोन कर देवाशीष को अपने साथ धनबाद जाने को कहा। सीता सोरेन कॉल कर देवाशीष को कहती हैं कि ड्राइवर की तबीयत खराब है। इसीलिए देवाशीष अपनी गाड़ी से सीता सोरेन को धनबाद लेकर जाता है। 

निष्पक्ष जांच से सामने आएगा सच - रीना घोष
देवाशीष की मां रीना ने कहा कि अगर सीता सोरेन को पहले से पता था कि देवाशीष के पास गैरकानूनी हथियार है, तो फिर चेक क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर देवाशीष चाहता तो उनके घर पर ही उनकी जान ले सकता था। रीना घोष ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से CID जांच करने की मांग और अपील की है। रीना घोष ने कहा कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है। अगर निष्पक्ष जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा।

Tags - Sita Soren Case Conspiracy CM Hemant Soren CID Investigation Jharkhand News Latest News Breaking News